दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में बीच सड़क पर एक पेड़ धराशायी होकर गिर गया. ठीक उसी समय एक बाइक पर सवार 3 लोग सीधे चपेट में आ गए. इससे एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवतियों की हालत नाजुक है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि घटना दंतेवाड़ा जिले के समलूर गांव में हुई है. दरअसल, सड़क किनारे जो पेड़ गिरा है वह माना जा रहा है कि सूखने लगा था. ऐसे में वह कमजोर हो गया था और अचानक वह सड़क की दिशा में ही गिर गया. उसी समय वहां से बाइक पर तीन सवार लोग गुजर रहे थे.
युवक बाइक चला रहा था और दाे युवतियां पीछे बैठी थीं. पेड़ का तना वाला हिस्सा युवक पर सीधे गिरा जिससे उसे ज्यादा चोट आई थी. जबकि युवतियों को भी गंभीर चोटें आई हैं. आसपास के लोगों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
एंबुलेंस चालक था मृतक
पुलिस की पूछताछ व जानकारी जुटाने पर पता चला है कि मृतक कटेकल्याण का रहने वाला था और एंबुलेंस का ड्राइवर था. वह किसी काम से समलूर गांव ही आया था, जहां वह हादसे का शिकार हो गया.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft