रायपुर। यूनिसेफ और अमिटी विश्वविद्यालय की ओर से संयुक्त रुप से दो दिवसीय कनक्लेव का आयोजन 15 दिसंबर, दिन-गुरुवार से किया जा रहा है। राज्यपाल अनुसुईया उइके बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी। अमिटी विश्वविद्यालय खरोरा में आयोजित कनक्लेव का विषय- ‘जल, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन’ रखा गया है। इस दौरान मोबाइल एप- ‘डेवलपमेंट हैकथॉन’ जल जीवन मिशन भी लॉन्च किया जाएगा।
इस कनक्लेव का उद्देश्य- पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की गंभीर समस्या का निदान ढूंढना है, ताकि सरकार, औद्योगिक क्षेत्र और विश्वविद्यालयों को विषय संबंधित नीति निर्माण में सहायता दी जा सके। साल दर साल पृथ्वी के तापमान में वृद्धि से जैव विविधता पर नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। अमिटी विश्वविद्यालय में आयोजित कनक्लेव में पर्यावरणविद्, शिक्षाविद्, उद्योगजगत के सलाहकार व शोधार्थी तकनीकी सत्रों में अपने कार्य व शोध से संबंधित परिणाम और निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की अलग-अलग 4 टीमें बनाई गई हैं, जो वाटर, एनर्जी, सोसायटी और हेल्थ-एग्रीकल्चर से संबंधित शोधकार्य, नियामक तथ्यों को तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक टीम में इन क्षेत्रों के विशेषज्ञ, विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी और विद्यार्थी शामिल हैं।
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft