दंतेवाड़ा. भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत दंतेवाड़ा से होगी. इसके लिए रथ की विधिवत पूजा किया गया. पहली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ देश के गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से करेंगे.
वहीं जशपुर से होने वाली यात्रा की शुरूआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बेताब है. जन भावनाओं को विस्तार देने के लिए भाजपा परिवर्तन का शंखनाद करते हुए समृद्ध छत्तीसगढ़ का संकल्प लेकर यात्रा पर निकल रही है.
भाजपा के परितर्वन यात्रा के प्रति जनता में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. परिवर्तन यात्रा में यात्रा का रथ आकर्षण का केन्द्र होगा. दोनों यात्राओं के रथ आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से लैस है. रथ की छत पर मंच की व्यवस्था की गई है.
इस मंच पर पहुंचने के लिए स्वचलित सीढ़ी की व्यवस्था की गई है. दंतेवाड़ा से शुरू होने जा रही परिवर्तन यात्रा के लिए रथ का विधिवध पूजन सोमवार को प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वालत्र संगठन मंत्री पवन सा सहित वरिष्ठजनों की उपस्थिति में की गई.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft