Thursday ,May 01, 2025
होमदेश-दुनियाUP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें...

UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें

 Newsbaji  |  May 01, 2025 11:25 AM  | 
Last Updated : May 01, 2025 11:26 AM
यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले...
यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गुरुवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार हमें बंदूक दे, तो हम पाकिस्तान में जितने भी आतंकवादी हैं, उन्हें घर में घुसकर मार देगे। उन्होंने ये बातें अपनी जाति की विशेषता के बारे में बताते हुए कही है। उन्होंने कहा कि राजभर जाति के लोग हमेशा से ही लड़ाकू प्रवृत्ति के रहे हैं। 
राजभर ने कहा, अगर आप इतिहास में जाएंगे, तो सबसे ज्यादा अगर किसी ने मुगलों और अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा खोलने का काम किया था, तो वो हमारी ही जाति के लोग थे। इसी वजह से अंग्रेजों ने हम लोगों को आपराधिक श्रेणी में डाल दिया था। लेकिन मैं समझता हूं कि, यह गलत है। हम लोग आपराधिक प्रवृत्ति के नहीं, बल्कि साहसी प्रवृत्ति के लोग हैं।
हथियार चलाने की बचपन से ट्रेनिंग- राजभर
उन्होंने एक तर्क देते हुए कहा कि, अगर आप किसी पंडित जी के बेटे को 100 रुपए दोगे और वहीं दूसरी तरफ आप राजभर के बेटे को 100 रुपए देंगे तो पंडित जी का बेटा जहां मेले में जाकर रसगुल्ला खरीदेगा, वहीं दूसरी तरफ राजभर का बेटा बंदूक, कट्टा और गाड़ी खरीदेगा। इसके बाद घर जाकर रिहर्सल करेगा। हम लोग हथियार चलाने की ट्रेनिंग बचपन से ही लेते हैं।
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
राजभर ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि, अखिलेश सिर्फ वोट की राजनीति करते हैं। इनका एकमात्र मकसद यही रहता है कि कैसे भी करके वोट बटोरा जाए। लेकिन, मैं एक बात दावे के साथ कह देना चाहता हूं कि आने वाले 22 वार्षो तक ये लोग सत्ता में नहीं आएगें। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल से ये लोग सत्ता से दूर हैं और मैं एक बात दावे के साथ कहता हूं कि आने वाले दिनों में भी ये लोग सत्ता से दूर ही रहेंगे। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft