राजनांदगांव। जिले की पुलिस ने छह सदस्यों के एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो महज टायर की चोरी करता था। अचरज की बात ये कि इसके लिए तामझाम इतना बड़ा कि पुलिस भी हैरान रह गई। राजनांदगांव समेत चार जिलों में वारदात को अंजाम देने के लिए ये कार से रेकी करते थे। फिर मेटाडोर लेकर जाते थे और सारे टायर को लादकर भाग निकलते थे।
राजनांदगांव पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 13 लाख 30 हजार हजार रुपये का सामान बरामद हुआ है। ये चोर राजनांदगांव के साथ ही खैरागढ़, बालोद और बेमेतरा जिलों में जाकर वारदात को अंजाम देते थे। दरअसल, ये चारों पहले ही चोरी समेत अन्य मामलों में जेल में बंद थे, जहां इनकी दोस्ती हुई और फिर बाहर आकर इन्होंने गिरोह बना लिया और इस तरह सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम देने लगे। ये अल्टो कार और स्वराज माजदा लेकर चोरी करने पहुंचते थे। घटनास्थल जहां चोर कार से रेकी करने जाते थे। पूरी योजना टायर दुकान से सारे टायर से हाथ साफ करने की होती थी। इसके बाद फिर ये माजदा मेटाडोर लेकर मौके पर पहुंचते और सभी टायर लेकर भाग निकलते। हालांकि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात तक हासिल किए हैं। जबकि कार भी चोरी की ही थी। कुल मिलाकर 13 लाख 30 हजार रुपये का माल बरामद किया गया है।
ACB की रेड, DEO आफिस के बाबू को 15000 रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft