खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें परीक्षा दिलाने जा रहे 4 स्टूडेंट बाइक से गिर गए. वहीं 2 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई. पहिए में दुपट्टा फंसने से ये दुर्घटना हुई है. वहीं 2 की हालत गंभीर है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि जिले के पेंड्रीकला में मंगलवार की सुबह ये घटना हुई है. दरअसल, छात्र कैलाश वर्मा परीक्षा देने के लिए खैरागढ़ आ रहा था. वहीं अपनी फुफेरी बहन लीलावती को भी उसने बैठाया था, ताकि उसे खैरागढ़ में रिश्तेदार के घर छोड़ सके. इस बीच ठेलकाडीह में विक्टोरिया पाल और रेशमी भी मिले, जो कैलाश के दोस्त थे और उन्हें भी परीक्षा देने के लिए जाना था.
कैलाश ने उन्हें भी अपनी बाइक में बैठा लिया. अब 4 सवार हो गए. अभी चारों पेंड्रीकला के पास पहुंचे थे, तभी किसी छात्रा का दुपट्टा बाइक के पहिए में जाकर फंस गया. इससे छात्रा गिरने को हुई और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में हादसे में रेशमी की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. उन्होंने घायलों को इलाज के लिए ले जाने की कवायद की. लेकिन, अस्पताल जाते हुए विक्टोरिया पाल की भी मौत हो गई. वहीं कैलाश वर्मा और उसकी फुफेरी बहन लीलावती का इलाज खैरागढ़ के सिविल अस्पताल में चल रहा है.
19 लाख रुपए समेत कई दस्तावेज बरामद, EOW-ACB का कवासी लखमा के करीबियों के वहां दबिश
डिप्टी CM जगदीश देवड़ा के बिगड़े बोल, विजय शाह के बाद देवड़ा का बयान
ACB-EOW की दबिश, प्रदेश के 5 जिलों में कई ठिकानों पर रेड, आबकारी घोटाले से जुड़ा मामला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft