भोपाल। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री विजय शाह के विवादित बयान का शोर अभी थमा नहीं था कि मध्य प्रदेश के ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान को लेकर बवाल मच गया है। देवड़ा ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे और पूरा देश, देश की वो सेना, वो सैनिक, उनके चरणों में नतमस्तक हैं।
डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग
उपमुख्यमंत्री जबलपुर में सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उनके बयान को कांग्रेस ने सेना के शौर्य का अपमान बताया है। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम देवड़ा के इस बयान को 'सेना विरोधी' बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस के साथ ही देवड़ा के बयान को लेकर सोशल मीडिया में लोग बीजेपी को घेरने लगे हैं।
बयान पर हंगामा
वहीं, प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादास्पद बयान पर काफी हंगामा हुआ और हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए शाह पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। हंगामे और हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बावजूद अभी तक बीजेपी ने अपने मंत्री पर कोई एक्शन नहीं लिया है। उधर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जगदीश देवड़ा का वीडियो पोस्ट कर लिखा, "यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है। माफी से काम नहीं चलेगा। इस आदमी को तो आपको बर्खास्त करना ही पड़ेगा।
सेना का मनोबल क्यों गिरा रहे- विवेक तन्खा
कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि, आप क्या कह रहे हैं देवड़ा जी। मोदी जी और देश की जनता हमारी वीर सेना के प्रति समर्पित और नतमस्तक है। आप लोग देश की और सुरक्षा एजेंसीज का मनोबल क्यों गिरा रहे हैं। डिप्टी सीएम देवड़ा के बयान के बाद कांग्रेस लगातार हमलावर होती जा रही है।
वहीं, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा है कि दो दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण सत्र में सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मैंने जो भाषण दिया है, उसे कांग्रेस तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह कर रही है।
ACB-EOW की दबिश, प्रदेश के 5 जिलों में कई ठिकानों पर रेड, आबकारी घोटाले से जुड़ा मामला
बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft