यूथ एंड कॅरियर। युवाओं के लिए भारतीय सेना में जाने का सबसे अच्छा मौका है। भारतीय सेना 142वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स स्कीम के आधार पर ऑफिसरों की 30 पदों पर भर्ती करेगी। उम्मीदवार सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी जानिए
सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 मई है। इसके लिए न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष वाले युवा ही आवेदन कर सकते हैं, लेकिन जन्म तिथि 02 जनवरी 1999 से 01 जनवरी 2006 के बीच होनी चाहिए। इसके लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से नोटिफाई इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, जो छात्र थर्ड ईयर या लास्ट ईयर के स्टूडेंट हैं वह भी आवेदन कर सकते है। लेकिन ऐसे छात्रों को 01 जनवरी 2026 तक अपनी डिग्री का प्रमाण देना होगा। अगर रिजल्ट 1 जनवरी 2026 के बाद घोषित किए जाने हैं तो ऐसे छात्रों को योग्य नहीं माना जाएगा। यह तो बात हो गई एकेडमिक्स की, योग्य उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 साल मांगी गई है और अधिकतम आयु 27 साल होगी। आयुसीमा 2 जनवरी 1999 से लेकर 01 जनवरी 2006 के बीच होनी चाहिए।
इन पदों पर भर्ती
भारतीय सेना में सिविल इंजीनियरिंग के लिए 8 पदों पर भर्ती की जाएगी। कंप्यूटर साइंस, आईटी में 6 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकॉम, कम्यूनिकेशन 6 पद, मैकेनिकल, एयरो, इंडस्ट्रियल 6 पद, इलेक्ट्रिकल, ईसीई, इस्ट्रमेंटेसन में 2 पद और आर्किटेक्चर, बायोमेडिकल में 2 पदों पर भर्ती की जानी है। लेफ्टिनेंट लेवल पर 56,100 से लेकर 1,93,900 के बीच वेतन दिया जाएगा। कैप्टन लेवल पर 61,300 से लेकर 1,93,200 का वेतन मिलेगा। मेजर लेवल पर 69,400 से 2,07,200 तक और लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल पर 1,21,200 से लेकर 2,12,400 रुपए तक वेतन मिलेगा।
पदों की जानकारी
मैकेनिकल / एयरो / इंडस्ट्रियल-06 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलिकॉम / संचार- 06 पद
सिविल इंजीनियरिंग- 08 पद
इलेक्ट्रिकल / ईसीई / इंस्ट्रूमेंटेशन- 02 पद
कंप्यूटर साइंस / आईटी- 06 पद
आर्किटेक्चर, बायोमेडिकल- 02 पद
योग्यताएं इस तरह
सेवामुक्ति प्रमाण-पत्र (पूर्व सैनिकों के लिए)।
शैक्षिक प्रमाण पत्र (10+2, आईटीआई, या समकक्ष)।
विकलांगता प्रमाण पत्र (40% और अधिक)।
जाति और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
दो पासपोर्ट साइज फोटो (पीछे नाम और माता-पिता का नाम लिखा होना चाहिए)।
सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण (जैसे, आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस)।
129 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, तीन दिन से थे बीमार, BHU में ली अंतिम सांस
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft