Sunday ,May 04, 2025
होमदेश-दुनिया129 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, तीन दिन से थे बीमार, BHU में ली अंतिम सांस...

129 वर्षीय योग गुरु शिवानंद बाबा का निधन, तीन दिन से थे बीमार, BHU में ली अंतिम सांस

 Newsbaji  |  May 04, 2025 01:00 PM  | 
Last Updated : May 04, 2025 01:03 PM
योग गुरु पद्मश्री स्वामी शिवानंद बाबा का निधन
योग गुरु पद्मश्री स्वामी शिवानंद बाबा का निधन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी निवासी प्रसिद्ध योग गुरु पद्मश्री स्वामी शिवानंद बाबा का शनिवार रात निधन हो गया। BHU हाॉस्पिटल में डॉक्टरों के अनुसार, वह तीन दिन से बीमार होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार रात करीब 8:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। बाबा शिवानंद की उम्र 129 वर्ष बताई जा रही है, वे वाराणसी के कबीर नगर के निवासी थे। वे अपनी लंबी आयु के साथ-साथ अपने योग और दिनचर्या के लिए पूरे देश में जाने जाते थे। बाबा शिवानंद महाराज को वर्ष 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।  
शिवानंद बाबा की जीवनी
बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को अविभाजित बंगाल (अब बांग्लादेश) के श्रीहट्ट जिले के गांव हरिपुर में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनके माता-पिता भीख मांगकर अपनी आजीविका चलाते थे। चार साल की उम्र में माता-पिता ने उन्हें नवद्वीप निवासी योगी बाबा ओंकारानंद गोस्वामी को सौंप दिया था, ताकि वे बेहतर जीवन जी सकें। शिवानंद 6 साल के थे तभी उनके माता-पिता और बहन की मौत हो गई।
अपनाया था योग का रास्ता
गरीबी और भूख से जूझते बचपन में बाबा शिवानंद ने छह साल की उम्र में ही योग को जीवन का आधार बना लिया था। उन्होंने अपने गुरु के सान्निध्य में आध्यात्मिक साधना शुरू की और पूरा जीवन स्वअनुशासन, सदाचार और योग साधना को समर्पित कर दिया।
पद्मश्री सम्मान से सम्मानित
वर्ष 2022 में शिवानंद बाबा को पद्मश्री पुरस्कार मिला था, उस समय वे 126 वर्ष के थे। राष्ट्रपति भवन में सम्मान लेने पहुंचे तो उन्होंने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नंदी मुद्रा में प्रणाम किया था। उनके योग कौशल ने देश-दुनिया का ध्यान खींचा था। महाकुंभ में भी उनका शिविर लगा था और उन्होंने संगम स्नान भी किया था।
CM ने जताया शोक
बाबा के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, योग' के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान देने वाले काशी के प्रख्यात योग गुरु 'पद्म श्री' स्वामी शिवानंद जी का निधन अत्यंत दुःखद है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
उन्होंने लिखा कि, आपकी साधना एवं योगमय जीवन संपूर्ण समाज के लिए महान प्रेरणा है। आपने अपना पूरा जीवन योग के विस्तार में समर्पित कर दिया। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
डिप्टी सीएम ने जताया दुःख
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बाबा के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा कि, काशी के प्रख्यात योग गुरु, ‘पद्मश्री’ स्वामी शिवानंद जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। योग को समर्पित उनका तपस्वी जीवन और साधना, समस्त समाज के लिए एक उज्ज्वल प्रकाशपुंज रहा है। उन्होंने योग के प्रचार-प्रसार को ही अपना जीवन-ध्येय बना लिया था, और उसी में स्वयं को पूर्णतः समर्पित कर दिया। बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि वे दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा उनके असंख्य अनुयायियों को इस गहन शोक को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft