Wednesday ,April 30, 2025
होमदेश-दुनियाकार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री...

कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री

 Newsbaji  |  Apr 30, 2025 02:23 PM  | 
Last Updated : Apr 30, 2025 02:26 PM
हेलीकॉप्टर वाली कार
हेलीकॉप्टर वाली कार

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पट्टी इलाके के एक युवक ने सैंट्रो कार को मॉडिफाई करके हेलीकॉप्टर बना दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पट्टी के बंधवा बाजार पहुंचकर कार को कब्जे में लिया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी चालक फरार हो गया।  पुलिस उसकी तलाश में जुड गई है।


कार को बना दिया हेलीकॉप्टर 
पट्टी कोतवाली के इंटार्ज अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि चालक की खोजबीन की जा रही है। दरअसल, कुछ अलग करने की तमन्ना लिए दो भाइयों ने कार को मोडिफाई कर हेलीकाप्टर बना दिया। हलांकि, वह आगे इसका प्रयोग कर पाते, उससे पहले ही पुलिस ने इस हेलीकाप्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों भाइयों ने कार को हेलीकॉप्टर बनाकर शादियों में बुकिंग करने की सोची थी। उनका प्लान था कि इसी हेलीकाप्टर से शादियों में बुकिंग कर दूल्हा-दुल्हन को लाएंगे और पैसा कमाएंगे, लेकिन दोनों भाई अपनी मंशा में सफल हो पाते उससे पहले ही पुलिस की कार्रवाई ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है। 
कार को पुलिस ने किया सीज   
दोनों भाई कार लेकर जिस रास्‍ते से गुजरते, उसे देखने वालों की भीड़ लग जाती। हेलीकॉप्‍टर उड़ने के बजाय सड़क पर चल रहा थी। लोग दोनों भाइयों की इस खोज को देखकर अचंभित हो रहे थे, तभी बस स्‍टेशन के पास पुलिस ने दोनों भाइयों को रोक लिया। इतना ही नहीं आरोप है कि पुलिस ने उनकी कार को सीज कर दिया है।  
क्‍या बोले पुलिस अफसर?
जांच अधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग के नियमों के तहत किसी भी वाहन का बिना परमिट के मोडिफाई नहीं किया जा सकता, जब यह वाहन सड़क पर जाते दिखा तो इसे कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft