लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर के दौरे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत पांच दिन 13 से 17 अप्रैल तक रहेंगे। 13 अप्रैल की शाम कानपुर पहुंचेंगे। उनके इस दौरे को संगठन के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डॉ. भागवत अफीम कोठी क्षेत्र में बने संघ के नवनिर्मित प्रांतीय कार्यालय ‘केशव भवन’ का उद्घाटन भी करेंगे। यह भवन कानपुर-बुंदेलखंड प्रांत का प्रमुख केंद्र होगा और संघ के विभिन्न सामाजिक और राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों का संचालन यहीं से होगा।
जानकारी के अनुसार, डॉ. मोहन भागवत सोमवार (14 अप्रैल) की सुबह 10:30 बजे भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद सुबह 10:40 बजे वे ‘भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार’ का उद्घाटन करेंगे। इस सभागार का नाम संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के सम्मान में रखा गया है, जिनकी जयंती भी 14 अप्रैल को मनाई जाती है।
सामाजिक विस्तार और अंबेडकर सम्मान
RSS की ओर से डॉ. अंबेडकर के नाम पर सभागार का निर्माण इस बात का संकेत है कि संघ अब समाज के हर वर्ग से संवाद और जुड़ाव को और गहरा करना चाहता है। संघ पहले भी कई बार यह कह चुका है कि डॉ. अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, शिक्षा और संविधान का जो रास्ता दिखाया, वह आज भी प्रासंगिक है। संघ प्रमुख के इस दौरे को सामाजिक समरसता के संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है।
पढिए पूरा शेड्यूल
RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत कानपुर 5 दिनों के प्रवास पर कानपुर में रहेंगे। आइए जानते हैं इन दिनों के कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल...संघ प्रमुख 14 अप्रैल को केशव भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित भी करेंगे। केशव भवन में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार का लोकार्पण भी करेंगे। 14 अप्रैल को शाम निराला नगर शाखा में जाएंगे। 15 और 16 अप्रैल को संघ के 6 आयाम में से सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी। भागवत 15 अप्रैल को कोयला नगर में शाखा में शामिल होंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को निराला नगर की शाखा में पहुंचेंगे। रोज सुबह कार्यकर्ता बैठक में आएंगे और उनके साथ ही केशव भवन में शाखा का आयोजन होगा।
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft