Thursday ,May 15, 2025
होमदेश-दुनियाराहुल गांधी पहुंचे बिहार, अंबेडकर छात्रावास दरभंगा में छात्रों को किया संबोधित, बोले-'ये अडानी-अंबानी की सरकार'...

राहुल गांधी पहुंचे बिहार, अंबेडकर छात्रावास दरभंगा में छात्रों को किया संबोधित, बोले-'ये अडानी-अंबानी की सरकार'

 Newsbaji  |  May 15, 2025 02:08 PM  | 
Last Updated : May 15, 2025 02:08 PM
दरभंगा राहुल गांधी बोले- मेरे पीछे जनता की ताकत
दरभंगा राहुल गांधी बोले- मेरे पीछे जनता की ताकत

दरभंगा। सांसद राहुल गांधी 15 मई को बिहार के दरभंगा पहुंचे थे। वे अंबेडकर छात्रावास में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करना चाहते थे, लेकिन ऐसा करने से प्रशासन की ओर से उन्हें रोकने की कोशिश की गई। इजाजत नहीं थी, इसके बावजूद वे जबरदस्ती पैदल ही वहां पहुंच गए। यहां उन्होंने छात्रों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे कोई शक्ति रोक नहीं सकती है।
इस मौके पर सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, हमने नरेंद्र मोदी से संसद में कहा कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी। हमने कहा कि आपको संविधन को माथे पर लगाना पड़ेगा। नरेंद्र मोदी ने डरकर जाति जनगणना कराने की घोषणा की है। मगर वो लोकतंत्र के खिलाफ हैं। संविधान के खिलाफ हैं। जाति जनगणना के खिलाफ हैं। ये अडानी-अंबानी की सरकार है, आपकी सरकार नहीं है।
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि, प्रशासन ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं पीछे के रास्ते से यहां आ गया हूं। देखिए, दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी वर्ग आपके खिलाफ इस देश में 24 घंटे अत्याचार होता है। आपको दबाया जाता है, आपको सिस्टम में रोका जाता है। आपके खिलाफ पेपर लीक किया जाता है और कहा, "हमने तीन मांगें ऱखी है। सबसे पहले सही तरीके से जाति जनगणना हो जो हमने तेलंगाना में किया। दूसरी बात, हिंदुस्तान का कानून है कि प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण होना चाहिए। नरेंद्र मोदी की बिहार की सरकार उस कानून को लागू कर रही है। इसलिए हम उन पर दबाव डालेंगे. जैसे मैं यहां आया हूं। मुझे रोक नहीं पाए वैसे ही रोक नहीं पाएंगे।

जनता की ताकत- राहुल गांधी 

अंबेडकर छात्रावास में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आप 90 प्रतिशत हो, आप अपनी ताकत समझो, आपको भटकाकर, दबाकर, डराकर, इधर-उधर करके रोका जाता है। इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने अपनी तीसरी मांग के बारे में कहा, "SC-ST को लेकर जो प्लान है, जो आपका पैसा है, जो आपको नहीं दिया जाता है, आपको वो दिया जाना चाहिए। यहां तीन चीज मैं आपसे कहने आया था। आप एक बात समझिए बिहार की पुलिस ने मुझे अभी रोकने की कोशिश की रोक नहीं पाई। इसलिए रोक नहीं पाई क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है। इसलिए दुनिया की कोई ताकत मुझे रोक नहीं सकती है। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft