डेस्क. Balasore Train Accident: ओडिशा के बालासोर जिले में बहानगा बाजार स्टेशन के पास पिछले महीने हुए ट्रेन हादसे के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सिग्नलिंग से जुड़े 3 रेल कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
बता दें कि बीते 2 जून को वहानगा बाजार ओडिशा में ये घटना हुई थी. इसमें कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की भिड़ंत हुई थी. इस घटना में 292 यात्रियों की मौत हुई थी. प्रथमदृष्टया माना गया कि सिग्नलिंग में गड़बड़ी के कारण ओवरशूट होने से ट्रेनें टकराई थीं. बाद में रेलवे मंत्रालय ने इसकी जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी थी.
इनकी हुई गिरफ्तारी
इन धाराओं के तहत कार्रवाई
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft