Sunday ,May 18, 2025
होमदेश-दुनियाचारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, 4 बच्चों समेत 17 की मौत...

चारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, 4 बच्चों समेत 17 की मौत

 Newsbaji  |  May 18, 2025 12:47 PM  | 
Last Updated : May 18, 2025 12:47 PM
आग लगने से 17 लोगों की मौत
आग लगने से 17 लोगों की मौत

हैदराबाद। हैदराबाद के चारमिनार के पास गुलजार हाउस की एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 4 बच्चों समेत 17 की मौत और 20 लोग घायल हो गए है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियो को इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए हैं। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, सुबह करीब 6.30 बजे उन्हें फोन कॉल के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे। इस दौरान घटनास्थल पर कई लोग बेहोश पाए गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के अनुसार उन्हें सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 11 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। मौके पर 10 एंबुलेंस भी मौजूद थीं। जिनसे घायलों को तुरंत ही पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

PM ने किया मुआवजे का एलान
घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने दु:ख जताया है। उन्होंने कहा, हैदराबाद, में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्होंने मुआवजे का एलान कर कहा, प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft