सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कुदरगढ़ धाम के पास झरने के किनारे मिली लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, युवक एमपी का रहने वाला है. हत्या भी उसके बचपन से अब तक रहे दोस्त ने की है. उसे शक था कि मृतक का अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ है, इसीलिए वह घूमने के बहाने उसे लेकर आया था और यहां उसकी जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि बीते 14 जून को कुदरगढ़ पुलिस चौकी में किसी ने सूचना दी कि मां बागेश्वरी कुदरगढ़ पुलिस चौकी के पास एक लाश पड़ी है. तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर तलाशी लेने के साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच व शिनाख्ति में उसकी पहचान मध्यप्रदेश के कोतमा इलाके के इमरान खान के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू की. इस बीच पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर धारा 302 के तहत अपराध दर्ज भी कर लिया गया था.
दोस्त के साथ आया था घूमने
पुलिस की पतासाजी और पूछताछ में पता चला कि इबरार खान यहां अपने दोस्त संतोष डोमार के साथ यहां घूमने आया था. पुलिस को शक उसी पर था. लिहाजा उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. तब उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया.
इसलिए वारदात को दिया अंजाम
आरोपी ने बताया कि इबरार और वह बचपन से दोस्त थे. शादी के बाद भी दोनों की दोस्ती बनी रही. लेकिन, बाद में उसे आशंका हुई कि इबरार और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है. इसी आशंका को लेकर वह रंजिश रखने लगा. फिर उसकी हत्या करने की योजना बनाई. इसे अंजाम देने के लिए ही वह उसे कुदरगढ़ घुमाने ले आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी ने बताया कि इबरार और वह बचपन से दोस्त थे. शादी के बाद भी दोनों की दोस्ती बनी रही. लेकिन, बाद में उसे आशंका हुई कि इबरार और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध है. इसी आशंका को लेकर वह रंजिश रखने लगा. फिर उसकी हत्या करने की योजना बनाई. इसे अंजाम देने के लिए ही वह उसे कुदरगढ़ घुमाने ले आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft