बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र में एक युवक को खाना खाने के दौरान हुए झगड़े के बीच इतना गुस्सा आया कि पहले तो अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. फिर कमरे में सो रहे अपने तीनों बच्चों की जान ले ली. बाद में खुद थाने पहुंच गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
बता दें कि घटना मस्तूरी क्षेत्र के हिर्री गांव में हुई है. यहां रहने वाला उमेंद्र केंवट रोजी-मजदूरी करता था. सोमवार की शाम वह काम करके घर लौटा था. खाना खाने के दौरान उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. तभी उसने आंगन में अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.
देर रात बच्चों की ली जान
वारदात के बाद आरोपी घर में ही बैठा रहा. फिर देर रात अंदर कमरे में गया, जहां उसके तीनों बच्चे 2 बेटे और 1 बेटी सो रहे थे. बारी-बारी से उनकी भी गला दबाकर हत्या कर दी. इतना सब होने के बाद भी पड़ोसियों व बाजू के मकान में रहने वाले उसके परिजनों तक को नहीं हुई.
पुलिस रह गई हैरान
अपने घर-परिवार को उजाड़ने के बाद उमेंद्र खुद मस्तूरी थाने पहुंच गया. वहां उसने पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी. सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए. तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद एक टीम आरोपी को लेकर गांव पहुंची. बाद में जिले के पुलिस अफसर भी गांव पहुंचे हैं. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका, इन पदों होनी है भर्तियां, जानिए
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft