सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लाश मिली है. युवक के नाक और सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस इसे हत्या मान रही है. युवक एक दिन पहले से गायब हुआ था. अब मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि सूरजपुर जिले के नमदगिरी गांव में रहने वाला 28 वर्षीय सुनील देवांगन बीते मंगलवार से अपने घर से गायब था. परिजन उसकी तलाश में थे. इसी बीच बुधवार को खेत में उसकी लाश मिली तो सनसनी फैल गई. गांव के लोगों की भीड़ यहां जमा हो गई.
फिर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का मुआयना किया तो दिखा कि युवक की लाश के नाक और सिर पर चोट के गंभीर निशान हैं. वहीं नाक से खून भी बह रहा था. परिजनों से भी पूछताछ की गई कि किसी से कोई तरह की दुश्मनी तो नहीं है.
डॉग स्क्वाड को बुलाया
शव के हालात को देखते हुए पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. टीम ने आकर कई तरह से पड़ताल की. डॉग के जरिए भी सुराग पता लगाने का प्रयास किया जाता रहा. अब पूरे मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है.
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft