खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के भिलाई की तरह ही खैरागढ़ में भी आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में समुदाय विशेष के 3 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक युवती फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. मामले में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने संबंधी धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.
बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के के बीच इस पोस्ट के बाद खैरागढ़ में हिंदू आक्रोशित हो गए. उन्होंने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. तब पुलिस ने आरोपी चमन खान, चिंटू खान और सालिका खान के खिलाफ 295 (क) के तहत अपराध दर्ज किया.
इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की कवायद शुरू की गई. वहीं चमन खान और चिंटू खान को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि सालिका खान की तलाश की जा रही है. इस बीच मामले को लेकर लोग सड़कों पर भी उतर आए. तनावपूर्ण माहौल के बीच पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है.
इधर, इस मामले को लेकर खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश देवदास का कहना है कि मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी हुई है. माहौल पूरी तरह शांत है. साथ ही पूरे मामले की जांच चल रही है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft