भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में चंद्रामौर्या टॉकीज अंडरब्रिज के नीचे बाइक सवार से लूटपाट करने वाले 2 शातिर बदमाशों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों शहर के छावनी इलाके के रहने वाले हैं, जिनके खिलाफ पहले भी पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. बहरहाल उनसे अन्य मामलों में भी संलिप्तता को लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही उनसे माल बरामद कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है.
बता दें कि बीते 5 जुलाई की रात 11 से 12 बजे के बीच अटल आवास जवाहर नगर भिलाई निवासी दीपक कुमार देशलहरे चंद्रामौर्या टाॅकीज अंडरब्रिज के पास से अपनी पल्सर बाइक से जा रहा था. तभी दो आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने उसे रोक लिया. फिर हाथ मुक्के से मारपीट कर उससे सोने की अंगुठी, बाली, मोबाइल और उसकी पल्सर बाइक लूटकर फरार हो गए थे.
संदिग्धों को पकड़ने से मिली सफलता
पीड़ित दीपक ने सुपेला थाने में मामले की रिपोर्ट 6 जून की सुबह दर्ज कराई. तब पुलिस ने इस तरह की लूटपाट करने वाले शातिर बदमाशों की पतासाजी शुरू की. वहीं हुलिए के आधार पर कई संदिग्धों को पकड़ा. दीपक ने उनमें से 2 पर संदेह जताया. पुलिस ने उनसे बार-बार पूछताछ की तो वे अपनी ही बातों में घूम गए. आखिरकार सख्ती बरतने पर अपना अपराध स्वीकार कर लिया.
इनकी हुई गिरफ्तारी
ये सामान हुए बरामद
ट्विनसिटी के ग्रीन वैली कॉलोनी में पुलिस की RAID, घर से मिले कई आपत्तिजनक सामान
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft