छत्तीसगढ़. प्रदेश में पिछले 3-4 दिनों से मानसून एक्टिव है. रायपुर व प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है. जिससे तापमान में कमी हुई और गर्मी से लोगों को राहत मिली थी. लेकिन एक बार फिर से बारिश में ब्रेक लगने की संभावना मौसम विभाग जता रही है.
बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, मुंगेली सहित कई जिलों में आज भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अब मानसून की एक्टिविटी कम होगी. बादल छटेंगे एक बार फिर से तापमान में वृद्धि होगी.
अभी भी बनी है द्रोणिका
मौसम विभाग के मुताबिक अभी भी सिस्टम एक्टिव है. द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडल, रायपुर, कलिंगपटनम व उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है. एक साइक्लोन सर्कुलेशन ओडिशा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है प्रदेश में आज कई जगहों में हल्की सी मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft