सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब 70 कांग्रेसियों ने मिलकर उन्हें पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया. साथ ही एक व्यक्ति के कार्य व्यवहार के खिलाफ आरोप लगाया. हालांकि मंत्री ने उन्हें जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया. लेकिन, पार्टी के अंदरखाने क्या चल रहा है और सबकुछ सही नहीं है इसका पता चल गया है.
दरअसल, सूरजपुर के एक ब्लॉक में पदस्थ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष की कार्यशैली से वहां के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी है. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर लगातार आवाज उठाई जा रही थी. लेकिन, स्थानीय स्तर पर इसका निराकरण नहीं हुआ. अंतत: जब उन्हें पता चला कि नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया यहां आ रहे हैं तो सोचा कि इस अवसर को भुनाने और अपनी नाराजगी को व्यक्त करने के लिए इससे मुफीद मंच और कहीं नहीं मिलेगा.
फिर क्या था, ब्लॉक के 70 पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट हुए. उन्होंने अपना सामूहिक इस्तीफा का लेटर तैयार किया. फिर इसे मौका मिलते ही मंत्री डॉ. डहरिया को सौंप दिया. हालांकि डॉ. डहरिया ने मिल-बैठकर इस बात पर विचार करने की बात कही. साथ ही निराकरण का भी आश्वासन दिया.
पत्र में किया जिक्र
बता दें कि सामूहिक इस्तीफे के लिए ब्लॉक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जो पत्र लिखा था उसमें ब्लॉक अध्यक्ष के कार्यशैली को लेकर स्पष्ट जानकारी दी है. उनकी मनमानी का जिक्र करते हुए कहा है कि या तो उन्हें हटाया जाए या फिर हम 70 लोगों का इस्तीफा स्वीकार किया जाए. उनके साथ काम अब आगे नहीं कर सकते.
मंत्री डहरिया के प्रवास का यहां देखें वीडियो:
सूरजपुर पहुंचे नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया
— NewsBaji (@NewsBaji) May 4, 2023
पढ़ें पूरी खबर: https://t.co/8NSL4qTlb1 pic.twitter.com/qEUdq3nkty
चारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, 4 बच्चों समेत 17 की मौत
19 लाख रुपए समेत कई दस्तावेज बरामद, EOW-ACB का कवासी लखमा के करीबियों के वहां दबिश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft