रायपुर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया पर एक और बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने ईडी ने अस्थायी रूप से लगभग 17 करोड़ 48 लाख रुपये की 51 अचल संपत्तियों को कुर्क की है, जो सौम्या चौरसिया और अन्य के स्वामित्व में है. ईडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की गई है. ईडी का दावा है कि कोल लेवी उगाही घोटाला मामले में अब तक 170 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोल लेवी उगाही घोटाले मामले में ईडी की कार्रवाई की पिछले करीब पांच महीने से चल रही है. इस मामले में एक आईएएस अफसर समीर बिश्नोई, राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया, माइनिंग से जुड़े अफसर, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी समेत 10 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सभी जेल में हैं. बताया जा रहा है कि सबकी न्यायिक रिमांड भी 14 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाण घोषित, देखें www.cgbse.nic.in पर
केन्द्रीय जेल रायपुर में फिर से एक कैदी की मौत, इलाज में लापरवाही का बड़ा आरोप- परिजन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft