Friday ,May 23, 2025
होमछत्तीसगढ़शादी में दूल्हे का जूता अब नहीं छिपा सकेंगी सालियां, जानें क्या है वजह...

शादी में दूल्हे का जूता अब नहीं छिपा सकेंगी सालियां, जानें क्या है वजह

 Newsbaji  |  Jul 31, 2023 02:40 PM  | 
Last Updated : Jul 31, 2023 02:42 PM
सालियों द्वारा दूल्हे का जूता छिपाने की रस्म अब नहीं रहेगी.
सालियों द्वारा दूल्हे का जूता छिपाने की रस्म अब नहीं रहेगी.

दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में साहू समाज ने एक बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत अब शादी समारोह में दूल्हे की सालियां अब दूल्हे का जूता नहीं छिपा सकेंगी और न छुड़ाने के एवज में पैसे मांगने वाली रस्म रहेगी. समाज ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा भी कई ऐसी फिजूलखर्चियों पर भी रोक लगाई गई हैं, जिनके कारण या तो बेवजह पैसे खर्च होते हैं या फिर विवाद की स्थिति बनती है.

बता दें कि जिला साहू संघ दुर्ग की वार्षिक आमसभा साहू सदन केलाबाड़ी में हुई. इसमें ही ये निर्णय लिए गए. समाज की ओर से जन्मद‍िन पर केक काटने से लेकर शादी से पहले प्री वेडिंग फोटोशूट आदि पर पहले से ही बैन किया जा चुका है. इसी कड़ी में अब जूता चुराने और उसे छुड़ाने के एवज में होने वाली नोंकझोंक वाली मनोरंजक रस्म को भी बंद करने का भी फैसला किया गया. पदाधिकारियों का कहना है कि इन सभी चीजों पर बैन करने से सामाजिक कुरीतियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

हम आपके हैं कौन से रस्म का गहरा नाता
कम से कम छत्तीसगढ़ के क‍िसी भी समाज में आज से लगभग 25 साल पहले तक सालियों द्वारा जूता चुराने और उसे छुड़ाने के एवज में पैसे मांगने वाली रस्म नहीं थी. माना जाता है कि इसकी शुरुआत सूरज बड़जात्या निर्देशित व सलमान और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म हम आपके हैं कौन के बाद से हुई है. फिल्म में ये दृश्य काफी चर्चित हुए थे. बाद में देश के पूरे हिंदी बेल्ट में जहां ये रस्म नहीं निभाई जाती थी, उन्होंने भी अपनाना शुरू कर दिया. छत्तीसगढ़ में भी धीरे-धीरे लगभग सभी समाज ने इसे अपना लिया.

बारात तक लौटानी पड़ी
आगे चलकर ये रस्म हर शादी का अहम हिस्सा बन गया. इसके साथ ही यह धीरे-धीरे मनोरंजन से बढ़कर विवाद का कारण भी बनने लगा. कई बार विवाद इतना बढ़ा कि बारात लौटाने तक की नौबत आ गई. कई शादियां भी इसी के कारण आगे नहीं बढ़ सकीं और बारात लौट ही गई. अब साहू समाज ने इस दिशा में पहल कर दी है.

इन पर भी निर्णय

  • मृत्यु भोज में कलेवा की जगह सादा भोजन
  • नशामुक्ति के लिए पहल
  • जन्मद‍िन पर केक काटने पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन
  • प्री वेडिंग फोटोशूट पर बैन को दोहराया गया.

प्रमुख रूप से इनकी रही मौजूदगी

  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू
  • समाज के जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू
  • जागेश्वर साहू
  • पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू
  • मंडी अध्यक्ष अश्विनी साहू
  • सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू
  • प्रदेश महामंत्री लखन साहू
  • सलाहकार भीखम साहू
  • रागिनी साहू
  • उपाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहू
  • दिव्या कलिहारी
  • अनिल साहू
  • राकेश साहू

admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft