रायपुर. Airport to Durg AC Bus: रायपुर एयरपोर्ट से लेकर दुर्ग तक के रूट के उन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. दुर्ग से एयरपोर्ट तक के लिए नई एयरकंडिशंड बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है. इससे किसी भी सीजन में यात्री आरामदायक सफर तय कर एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से वापस अपने घर जा सकेंगे. किराया भी कोई महंगा नहीं है.
बता दें कि स्वामी विवेकांनद एयरपोर्ट माना से दुर्ग तक जाने वाली पूरी तरह वातानुकूलित (एयर कंडीशनर) सिटी बस का मंगलवार को शुभारंभ किया गया है. इसके तहत सुबह 10.15 बजे इसे स्वामी विवेकानंद विमानपत्तन परिसर से रवाना किया गया. शासन की इस पहल से अब दुर्ग से रायपुर और एयरपोर्ट माना तक आने-जाने के लिए लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो गई है.
यहां के यात्री उठा सकेंगे सीधा लाभ
वापसी में ये होगा रूट
ये है टाइमिंग
एयरपोर्ट से रवानगी
दुर्ग से छुटेगी
ये होगा किराया
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft