रायपुर. स्वतंत्रता दिवस से पूर्व भारत सरकार की ओर से पुलिस मेडल की घोषणा की गई है. खास ये कि पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मिलाकर कुल 35 मेडल छत्तीसगढ़ के खाते में आए हैं. राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल आईपीएस डीआइजी कमलोचन कश्यप को तो वीरता पदक मोहित गर्ग व नेहा चंपावत को सराहनीय सेवा मेडल के लिए चुना गया है.
पदकों की घोषणा करते हुए इसकी सूची भी जारी कर दी गई है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के पुलिस अफसरों के अलावा राज्य पुलिस सेवा और पुलिसकर्मी भी इसमें पीछे नहीं हैं. इन तीनों के अलावा 24 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को भी वीरता मेडल प्रदान किया जाएगा.
वीरता पुरस्कार
आईपीएस मोहित गर्ग, इंस्पेक्टर लक्ष्मण केंवट, एसआई पीलूराम मंडावी, एएसआई जोगीराम पोडियम, हेड कांस्टेबल हिड़मा पोडियम, प्रमोद कटियाम, बलराम कश्यप, बीजू रामजी, बुधराम, लक्ष्मी नारायण मारपल्ली, मंगलू कुड़िया, शेर बहादुर सिंह ठाकुर, छत्रपाल साहू , एएसआई सुरेश जब्बा, हेड कांस्टेबल सुशील, मंगलू कोसवासी, बर्दी धर्मिया, मुकेश कमलू, रमेश पेरे, अरुण मरकाम, मनोज मिश्रा, लचिंदर कुरूद, नीलांबर भोई व अजय बघेल वीरता पुरस्कार के लिए चुने गए हैं.
सराहनीय सेवा पदक इनके नाम
डीआईजी नेहा चंपावत, कमांडेंट सर्जन राम भगत, एएसपी भावना पांडेय, सब इंस्पेक्टर गणपत प्रसाद पांडेय, कंपनी कमांडर तेलेश्पर मिंज, असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा, प्लाटून कमांडर ठकबहादुर सोनी, हेड कांस्टेबल वेद कुमार मंडावी, कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, कमांडेंट प्रकाश टोप्पो सराहनीय सेवा पदक के लिए चुने गए हैं.
दुर्ग में सेक्स रैकेट का खुलासा, WhatsApp पर होती थी डीलिंग, मकान मालिक सहित 2 गिरफ्तार
NHMMI अस्पताल का लाइसेंस निलंबित, 20,000 का जुर्माना, कलेक्टर रायपुर ने जारी किया नोटिस
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft