सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रसूता और उसके नवजात बच्चे की मौत रश्मि नर्सिंग होम में हो गई. परिजनों ने बिना जांच किए गलत खून चढ़ाए जाने की शिकायत कोतवाली थाने में की. इस पर पुलिस के साथ पहुंचीं तहसीलदार के निर्देश पर नर्सिंग होम को सील कर मौके की जांच शुरू कर दी है.
बुधवार की देर रात सूरजपुर जिले के भुवनेश्वरपुर की रहने वाली प्रसूता पूजा और उसके नवजात बच्चे को रश्मि नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया गया. इस दौरान यहां नवजात ने दम तोड़ दिया. वहीं प्रसूता पूजा की स्थिति को देखते हुए उसे ब्लड चढ़ाया गया. इसके बाद पूजा की हालत खराब होती चली गई और देर रात उसकी मौत हो गई. तब गुरुवार को परिजन कोतवाली थाने पहुंचे. उन्होंने शिकायत की कि बिना जांच किए गलत खून चढ़ाया गया है. इसीलिए पूजा की मौत हुई है. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग होम को तात्कालिक रूप से सील कर दिया है, ताकि सबूतों के साथ किसी तरह से छेड़छाड़ न किया जाए. वहीं मामले की जांच की जा रही है.
डॉक्टर ने स्वीकार किया- नहीं होती ब्लड की जांच
वहीं इस बारे में जब डॉ. रश्मि से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूजा की हालत बेहतर थी. उनके खून चढ़ाने के बाद से ही उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई. यह भी माना की ब्लड चढ़ाने से पहले सभी प्रकार से टेस्ट नहीं कराए जाते हैं. बिना टेस्ट कराए ही ब्लड चढ़ाया जाता है.
तहसीलदार ने भी जांच की कही बात
मौके पर सूरजपुर तहसीलदार वर्षा बंसल भी पहुंची हुई थीं. उन्होंने बताया कि मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है. वहीं जो जानकारी सामने आएगी उसी के अनुरूप कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. जांच होने तक नर्सिंग होम को सील रखा जाएगा ताकि दस्तावेज व अन्य किसी से छेड़छाड़ कर सबूत नष्ट न किया जा सके.
बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला
5 यात्रियों की जलकर मौत, 60 लोग बस में थे सवार, मौके पर पुलिस बल तैनात
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft