Thursday ,May 15, 2025
होमछत्तीसगढ़बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला...

बांग्लादेशी पन्ना बीबी गिरफ्तार, 02 वर्षों से भिलाई में नाम बदल कर रह रही थी महिला

 Newsbaji  |  May 15, 2025 02:38 PM  | 
Last Updated : May 15, 2025 02:44 PM
भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
भिलाई में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने एक बांग्लादेशी महिला को अवैध रूप से भारत में घुसपैठ कर निवास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह महिला पिछले दो वर्षों से भिलाई के सुपेला क्षेत्र में पहचान छुपाकर रह रही थी और फर्जी नाम काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह के नाम से रह रही थी। 

बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि, बांग्लादेशी महिला की असली पहचान पन्ना बीवी के रूप में हुई है। वह भारत में काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह के नाम से रह रही थी। उसने आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेजों में फर्जी पहचान दर्शाई थी और यहां विभिन्न सेवाओं का लाभ भी उठा रही थी, जिसमें इलाज भी शामिल है। जांच के दौरान पाया गया कि पन्ना बीबी लगभग 08 वर्ष पूर्व बिना वैध पासपोर्ट एवं वीजा के अवैध रूप से बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल स्थित भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश की। कोलकाता में 5 साल अवैध रूप में रहने के बाद भिलाई के सुपेला पहुंची और दो सालों से सुपेला में रह रही थी। 

वहीं, पुलिस द्वारा अवैध घुसपैठियों पर निगरानी रखने और कार्रवाई के लिए गठित एसटीएफ की टीम ने इस महिला को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि, महिला दो वर्ष पूर्व अवैध रूप से भारत की सीमा में दाखिल हुई थी। वह बांग्लादेश में अपने परिवार से संपर्क बनाए रखने के लिए इमो ऐप का उपयोग करती थी। यहां से वह कोलकाता में किसी व्यक्ति को पैसे देती थी, जो उसे बांग्लादेश में उसके परिवार तक पहुंचाता था।

बहरहाल, पुलिस ने इस महिला को किराए पर रखने वाले मकान मालिक सूरज साव को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो बिना सत्यापन के उसे अपने मकान में किराए पर रहने दिया। अब पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है। 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft