आयकर विभाग(इनकम टैक्स) की टीम ने छत्तीसगढ़ के दो बड़े व्यवसायियों के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। यह कार्रवाई कवर्धा, जशपुर, बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर की जा रही है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में दो दर्जन से अधिक आईटी के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। आईटी की टीमों ने जैसे ही इन व्यवसायियों के यहां दबिश मारी तो वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। टीम ने रायपुर के रोमांस्क्यु विला, अशोका रत्न और पंडरी स्थित होटल पुनीत में दबिश दी है। आईटी की अलग-अलग टीमें यहां पर सर्च अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग ने बुधवार को एकसाथ कई जगहों पर दबिश दी है। विनोद जैन के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। साथ ही बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता और क्रेडा के सदस्य कन्हैया अग्रवाल के घर पर भी दबिश दी है। कवर्धा जिले में कन्हैया अग्रवाल का बड़ा नाम है। साथ ही इसके साथ यहां के व्यापारी व रसूखदार लोग सक्रिय हो गए है। सूत्रों की माने तो कन्हैया के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई चल रही है। सुबह करीब 5 बजे से दिल्ली व मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की टीम पहुंची। अधिकारी मौके पर कागजातों को खंगाल रहे है। फिलहाल मौके पर मौजूद आईटी के अधिकारियों ने किसी प्रकार की बातचीत मीडिया से नहीं हो पायी है।
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft