Friday ,May 09, 2025
होमछत्तीसगढ़हरमन बावेजा ने छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी से जुड़ने की जताई रुचि, यहां रख सकते है आधुनिक फिल्म सिटी की नींव...

हरमन बावेजा ने छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी से जुड़ने की जताई रुचि, यहां रख सकते है आधुनिक फिल्म सिटी की नींव

 Newsbaji  |  May 09, 2025 10:09 AM  | 
Last Updated : May 09, 2025 10:09 AM
अभिनेता हरमन बावेजा का छत्तीसगढ़ का दौरा
अभिनेता हरमन बावेजा का छत्तीसगढ़ का दौरा

रायपुर। बॉलीवुड़ फिल्म अभिनेता हरमन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का निरीक्षण कर राज्य सरकार के अधिकारियों व स्थानीय कलाकारों से भेंट कर इस परियोजना की दिशा व संभावनाओं पर विचार किया है।
फिल्म सिटी का किया निरीक्षण
हरमन बावेजा ने बताया कि, नवा रायपुर में प्रस्तावित 100 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही फिल्म सिटी का स्थलीय निरीक्षण किया और कहा कि यह देश की उभरती फिल्म इकॉनॉमी के लिए एक नया केंद्र बन सकता है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से बेहद संतुलित है। यह सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान के संवर्धन का भी माध्यम बनेगी। 


जल्द होगा दोबारा दौरा
उन्होंने स्पष्ट किया कि, मेरे लिए यह जुड़ाव केवल निवेश का नहीं, बल्कि प्रशिक्षण, रोजगार और नई पीढ़ी के लिए सृजनात्मक अवसर विकसित करने का प्रयास होगा। वो 15 दिनों में दोबारा रायपुर आकर अंतिम निर्णय की घोषणा कर सकते है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तीन फिल्में इस वर्ष रिलीज़ के लिए तैयार हैं और भारत-पाकिस्तान के हालिया हालात पर पूछे गए सवाल पर दो टूक कहा कि, मैं भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं।
आधुनिक फिल्म सिटी की नींव
परियोजना से जुड़े विस्तृत विवरण साझा करते हुए छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी इनिशिएटिव के दिलराज सिन्हा ने कहा, हम पहले भी विभिन्न देशों और फिल्म टूरिज़्म बोर्ड्स के साथ काम कर चुके हैं। हमारा लक्ष्य रायपुर में एक आधुनिक फिल्म सिटी की नींव रखना है, जो अगले दो वर्षों में पूरी तरह से परिचालित हो जाएगी। उन्होंने मीडिया से कहा कि, रायपुर एक उभरता हुआ शहर है। जिसमें भविष्य की विकास संभावनाएं अत्यंत प्रगतिशील हैं। हमारे लिए इस परिवर्तन का हिस्सा बनना एक सौभाग्य होगा। यह पहल केवल छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षेत्रों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने तक सीमित नहीं, बल्कि यह रोजगार सृजन, पर्यटन विकास और राज्य में निवेश के नए अवसरों की दिशा में भी एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft