सुकमा। राज्य सरकार के आबकारी मंत्री और कोंटा विधायक कवासी लखमा हमेशा किसी न किसी बात और अपनी बयानबाजी के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार तो उन्होंने आम लोगों का दिल जीत लिया। सुकमा में कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने हलवाई के हाथ से झारा लेकर खुद पूड़ियां छानी। लोगों ने भी इसका मजा लिया और तालियां भी बजाईं।
दरअसल, राज्य में कांग्रेस की ओर से हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। यह पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर प्रदेश में निकाली जा रही है। इसी के तहत सुकमा में आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में गुरुवार को यात्रा निकाली जा रही थी। जैसे ही ये यात्रा मेन मार्केट से निकली, प्रतिष्ठानों व दुकानों के सामने से निकलने के दौरान पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हाथ जोड़कर लोगों से अभिवादन करते जा रहे थे।
फिर मंत्री लखमा समेत सभी जब एक होटल के सामने से जा रहे थे कि तभी लखमा होटल के सामने पहुंचे। वहां हलवाई कड़ाही में पूड़ी छान रहा था। मंत्री लखमा ने उसके हाथ से झारा ले लिया और उसे बाजू में करते हुए खुद पूड़ियां छानने लगे। ये देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था और तालियां बजाकर उनके इस हूनर की तारीफ करते रहे। अब सोशल मीडिया पर भी उनकी ये तस्वीर वायरल हो रही है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाण घोषित, देखें www.cgbse.nic.in पर
केन्द्रीय जेल रायपुर में फिर से एक कैदी की मौत, इलाज में लापरवाही का बड़ा आरोप- परिजन
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft