Thursday ,May 08, 2025
होमछत्तीसगढ़भंडारे में खाई पूड़ी, खीर और दाल—भात, फूड पाइजनिंग की शिकायत पर 30 को ले जाना पड़ा हॉस्पिटल...

भंडारे में खाई पूड़ी, खीर और दाल—भात, फूड पाइजनिंग की शिकायत पर 30 को ले जाना पड़ा हॉस्पिटल

 Newsbaji  |  Jan 28, 2023 06:12 PM  | 
Last Updated : Jan 28, 2023 06:12 PM
सभी को पं​डरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सभी को पं​डरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

कवर्धा. जिले के पंडरिया क्षेत्र में भंडारे में प्रसाद के रूप में पूड़ी, खीर व दाल—भात खाने के बाद 30 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन—फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद अब सभी की हालत स्थिर है।

बता दें कि ये मामला कवर्धा जिले के पंडरिया ब्लॉक में तोरला नवागांव में सामने आया है, जहां धार्मिक आयोजन के बीच भंडारा लगाया गया। इसमें वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खीर—पूड़ी व दाल—भात वितरित किया गया। लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही लोगों का स्वास्थ्य खराब होने लगा। 30 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ने पर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस के डायल 112 को दी गई। वहां पहुंचे पुलिस के जवानों ने अपनी गाड़ी में बैठाया और दूसरे वाहनों के जरिए भी सभी को पंडरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां भर्ती कर सभी का इलाज शुरू किया गया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है। वहीं अब स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव का दौरा करेगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। वहां अन्य कोई बीमार तो नहीं है इसकी जांच करने के साथ ही भंडारे के भोजन का भी सैंपल लिया जाएगा ताकि असलियत का पता चल सके।

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft