धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से लगे बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां धमतरी चारामा मुख्यमार्ग पर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 3 बस यात्रियों की मौके पर मौत हो गई. जबकि एक दर्जन यात्री घायल हुए हैं.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह धमतरी चारामा हाइवे रोड के बीच बालोद जिला अंतर्गत ग्राम मरकाटोला घाट के पास ये घटना हुई है. दरअसल, तेज रफ्तार महिंद्रा ट्रेवल्स की बस एक ट्रक से जा टकराई. दुर्घटना में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई. वहीं बस में सवार 12 यात्रियों को चोंटे आई हैं.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. तब आसपास से गुजरने वाले वाहन चालकों और लोगों ने मदद की. इस दौरान सभी घायलों को चारामा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां भर्ती कर उनका उपचार शुरू किया गया.
फंस गए थे शव
इस बीच सूचना पर पुरुर थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बस में फंसे शवों को बाहर निकालने की कवायद शुरू की. साथ ही एक टीम मौके पर बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कराती रही. बहरहाल मामले की जांच की जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft