सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. ट्रक ने बोलेरो को इतनी जोर से टक्कर मारा कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. शादी से लौट रही बोलेरो हादसे का शिकार हुई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने से भिड़ंत हुई है. मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. गंभीर रूप से घायल घायलों को उपचार के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. बुधवार की सुबह ये हादसा हुआ है. शादी से बारातियों को लेकर बोलेरो वाहन वापस लौट रही थी. इसी दौरान सोनगरा के जंगल में ट्रक से टक्कर हो गई. पुलिस की टीत घटना स्थल पर पहुंच गई है.
(सूरजपुर से विष्णु केसरिया का इनपुट)
चारमीनार के पास एक इमारत में लगी भीषण आग, 4 बच्चों समेत 17 की मौत
19 लाख रुपए समेत कई दस्तावेज बरामद, EOW-ACB का कवासी लखमा के करीबियों के वहां दबिश
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft