रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के 39 अफसरों का तबादला कर दिया गया है. राज्य शासन द्वारा मंगलवार की शाम को इस आशय का आदेश जारी किया गया. इसके अनुसार कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर भी बदले गए हैं. ट्रांसफर सूची में दुर्ग जिले के एक अधिकारी का नाम भी है. दुर्ग के संयुक्त कलेक्टर बृजेश कुमार क्षत्रीय को रायपुर का संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है. चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है. जारी आदेश के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय में दो प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को अपर संचालक बनाया गया है. अर्चना पांडेय को परीक्षा नियंत्रक से संभागीय आयुक्त सरगुजा संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.प्रणव सिंह लोक शिक्षण संचालनालय भेजे गए हैं. संजय विश्वकर्मा राजभवन कंट्रोलर बनाए गए हैं.
देखें ट्रांसफर लिस्ट
छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया है. कई जिलों के डिप्टी कलेक्टर बदले गए हैं.@ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/cfZtFx86nF
— NewsBaji (@NewsBaji) May 9, 2023
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft