Sunday ,May 04, 2025
होमछत्तीसगढ़वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान से नवाजा गया...

वरिष्ठ पत्रकार मुकेश एस. सिंह हुए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान से नवाजा गया

 Newsbaji  |  May 04, 2025 07:42 PM  | 
Last Updated : May 04, 2025 07:42 PM
मुकेश एस. सिंह का सम्मान
मुकेश एस. सिंह का सम्मान

नई दिल्ली/रायपुर। नैतिक पत्रकारिता और जनसेवा की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, द हितवाद के रायपुर संस्करण के समाचार संपादक और वरिष्ठ खोजी पत्रकार मुकेश एस. सिंह को रविवार को नई दिल्ली के संविधान क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित यूडीएफकॉन 2025 में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मान की घोषणा कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की। 
आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मांडविया ने अपने उद्बोधन में कहा कि, “भारत के डॉक्टरों ने कोविड-19 महामारी के दौरान प्रहरी की भूमिका निभाई। उनकी सेवा भावना और प्रतिबद्धता ही भारत को 2047 तक एक स्वस्थ और विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को साकार करेगी।”
वहीं, डॉ. बी. श्रीनिवास, उप महानिदेशक (मेडिकल एजुकेशन), डीजीएचएस एवं पूर्व सचिव, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी), ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत सरकार जूनियर रेजिडेंट्स, सीनियर रेजिडेंट्स, स्नातकोत्तर और स्नातक मेडिकल छात्रों की वर्षों से लंबित समस्याओं को सुलझाने के लिए सॉफ्ट और हार्ड दृष्टिकोण से बहुस्तरीय समाधान प्रस्तुत कर रही है।

मेडिकल छात्रों में बढ़ती खुदकुशी पर चिंता
उधर, डॉ. अरविंद के.ड्रावे, वरिष्ठ सलाहकार, पीजीएमईबी, एनएमसी ने मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग की घटनाओं और अकादमिक दबाव के चलते मेडिकल छात्रों में बढ़ती आत्महत्या प्रवृत्तियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनकी इस चिंता का समर्थन करते हुए प्रो. (डॉ.) ओम प्रकाश, उप चिकित्सा अधीक्षक, आईएचबीएएस ने संस्थागत मानसिक स्वास्थ्य नीति की आवश्यकता पर बल दिया। दूसरी तरफ, डॉ. सुनील खत्री, सुप्रीम कोर्ट के मेडिकोलीगल विशेषज्ञ और डॉ. चारु माथुर, सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता ने चिकित्सकों और मेडिकल छात्रों द्वारा झेले जा रहे कानूनी मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि पर चिंता जताई और कानूनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की मांग की।

मुकेश को किया गया सम्मानित 
इस मौके पर डॉ. लक्ष्य मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एवं आयोजन अध्यक्ष ने कहा कि,“मुकेश एस. सिंह की पत्रकारिता हमेशा सत्ता को सच और साहस के साथ कटघरे में लाने का कार्य करती रही है। यह पुरस्कार जनहित में प्रतिबद्ध पत्रकारिता के सम्मान का प्रतीक है जो लोकतांत्रिक विमर्श को मजबूती देता है।”


 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft