नई दिल्ली। बैंकिंग सेवा क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर आया है। आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिकारी संवर्ग के पदों पर भर्ती शुरू की जारी है। इन सभी भर्तियों की विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रक्रिया यहां बताई गई है। आइए अगली स्लाइड में इन नौकरियों के बारे में जानते हैं, जिनमें चयन होने वाले अभ्यर्थियों को वेतन मिलेगा आकर्षक वेतन, भत्ते और सुविधाएं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा शुरू की गई भर्ती में स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 के 55 पदों पर भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 20 अप्रैल, 2022 के दिन तक अधिकतम 45 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। ईएसआईसी यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से स्पेशलिस्ट ग्रेड-2 सीनियर और जूनियर स्केल के पदों पर भर्तियां शुरू की गई है।
आरबीआई ने स्नातक और स्नातकोत्तर योग्यता धारकों से ग्रेड-बी और सहायक अधिकारियों के रिक्त 294 पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। इन पदों के लिए परीक्षा मई और जून में आयोजित की जाएगी।
रिजर्व बैंक भर्ती 2022 की परीक्षा तिथियां
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft