बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बहतराई इंडोर स्टेडियम में सीएम भूपेश बघेल बिलासपुर संभाग के 8 जिलों के युवाओं से भेंट-मुलाकात के तहत सीधी बात की. इस दौरान एक युवा की मांग पर उन्होंने पीएससी परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है. अब इंटरव्यू के नंबर को कम किया जाएगा. जबकि वर्गवार कटऑफ की जानकारी लिखित परीक्षा के साथ ही जारी कर दी जाएगी.
बता दें कि सीएम ने ऐलान किया है उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की मांग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के वर्गवार कटआफ सूची लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगी. पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू में जो ज्यादा नंबर हैं उन्हें भी कम किया जाएगा.
युवाओं के हित में माफ की फीस, SI के नतीजे जल्द
सीएम ने कहा कि सबसे पहले रायपुर संभाग के युवाओं से मिला और आज बिलासपुर संभाग के युवाओं से मिलने आया हूं. राज्य शासन युवा हित को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चला रहा है. हमने व्यापमं और पीएससी में फीस माफ कर दी है. 4 माह में युवाओं को 112 करोड़ रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया गया है. 41 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. एसआई की भर्ती के नतीजे शीघ्र ही आ जाएंगे.
यहां से आए थे युवा
इनकी भी रही उपस्थिति
इस मौके पर उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे, विधायक लालजीत सिंह राठिया, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदीप शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft