हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट में दो महिलाओं समेत 8 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं अन्य 7 मजदूर घायल हो गए है। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना अनकापल्ली के कोटावुराटला की है, जहां रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे फैक्ट्री के अंदर अचानक धमाके होने लगे। धमाके के बाद पूरी यूनिट में आग तेजी से फैलने लगी, जिसकी चपेट में आने से 8 मजदूरों की जान चली गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। फिलहाल अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, पूरे मामले की जांच संबंधित जांच अधिकारी करने में जुट गए है।
प्रदेश के गृहमंत्री वी. अनिता ने बताया कि, इस घटना में दो महिला समेत कुल आठ लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने इस हादसे में मृतकों और घायल मजदूरों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft