Saturday ,May 10, 2025
होमदेश-दुनिया14 वर्षीय लड़की की मोबाइल फटने से हुई मौत, चार्जिंग पर लगाए हुए कर रही थी बात...

14 वर्षीय लड़की की मोबाइल फटने से हुई मौत, चार्जिंग पर लगाए हुए कर रही थी बात

 Newsbaji  |  May 10, 2025 10:43 AM  | 
Last Updated : May 10, 2025 10:43 AM
मोबाइल बना मौत की वजह
मोबाइल बना मौत की वजह

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की सांवेर तहसील के चंद्रावती थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम मोबाइल फट गया। इस घटना में 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। वह फोन को चार्जिंग पर लगाकर बातें कर रही थी। इस दौरान बैट्री में विस्फोट होने से फोन फट गया।  और गंभीर चोट आईं। लड़की उर्वशी सांवेर के सिमरोल गांव में रहती है।
9 वीं कक्षा में पढ़ रही उर्वशी छुट्टियां होने से चंद्रावतीगंज में मामा के घर आई थी। शाम को वह कमरे में अकेली थी और मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात करने के दौरान अचानक फोन फट गया। उर्वशी के चीखने की आवाज से घर के सदस्य कमरे में दौड़कर पहुंचे। उर्वशी के कान, चेहरे व जबड़े में काफी गंभीर चोट आई।
पूरा परिवार सदमे में
परिजनें ने उसे तुरंत एक निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उसे सांवेर के सिविल अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरो ने जांच कर उर्वशी को मृत घोषित कर दिया। उर्वशी के पिता होम्योपैथी डॉक्टर भी हैं। घटना के दौरान माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्य किसी शादी में गए थे। सूचना पर वे भी पहुंचे। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में आ गया है। 
जानकार क्या कहते है!
एक्सपर्ट बताते है कि, किसी भी फोन के फटने में सबसे पहले गड़बड़ी बैटरी की सामने आती है। आजकल कोई भी फोन में तीन-चार साल उपयोग के बाद बैटरी खराब हो जाती है। बाजार में उसे बदलाने के समय हम लोकल बैटरी लगवा लेते हैं। उसकी मैन्यूफैक्चरिंग स्टैंडर्ड फालो नहीं होते हैं। इससे बैटरी फटने की घटना होती है। स्टैंडर्ड कंपनी बैटरी का स्टैंडर्ड फालो करती है। साथ ही बैटरी को आप्टिमाइज भी किया जाता है। फोन चार्जिंग पर लगाते समय बैटरी सबसे ज्यादा अनस्टेबल रहती है। फोन पर बात करते समय वह हमारे कान, चेहरा और दिमाग के सबसे पास रहता है।
 

TAGS
 
admin

Newsbaji

Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft