डेस्क. अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म सेल्फी इन दिनों चर्चा में है. अब तक हमने मूवी के टीजर, एक्टर्स, डायरेक्टर व प्रोड्यूसर्स के इंटरव्यूज से ये तो जान ही चुके हैं कि फिल्म में एक सामान्य आरटीओ ऑफिसर इमरान हाशमी और सुपरस्टार विजय कुमार यानी अक्षय कुमार के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है. लेकिन, इस बीच मूवी का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हुआ है. इसमें देश में बीच-बीच में चलने वाले Boycott Trend का भी जिक्र है, जिसमें बताया गया है कि इससे एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर क्या असर होता है. सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- जो सह रहे हैं वे कह रहे हैं.
आपको बता दें कि सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म सेल्फी 24 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले ही ये मूवी चर्चा में आ गई है. पहले तो ये कि पहली बार ये दोनों कलाकार सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. इसी कड़ी में इसकी कहानी भी चर्चा के केंद्र में है, क्योंकि शुरुआती टीजर व ट्रेलर के जरिए पहले ही स्पष्ट हो गया था कि ये एक सुपरस्टार और एक सामान्य से आरटीओ आफिसर के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है.
हालांकि कहानी का ट्रीटमेंट तो मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा. वहीं अब जब इस मूवी का दूसरा ट्रेलर लॉन्च किया गया है तो फिर से यह मूवी सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, पिछले कुछ सालों में देश में बायकाट ट्रेंड काफी चला है. किसी भी एक वर्ग को किसी कलाकार या डायरेक्टर का कोई बयान या कोई हरकत पसंद नहीं आई. उनके मन के अनुरूप न बोलकर दूसरी विचारधारा वाली बात कह दी या फिर जिस पर उनकी आस्था है उसके विपरीत कुछ कह दिया और फिर इसके बाद बायकाट का एक ट्रेंड शुरू कर दिया जाता है.
लोग सोशल मीडिया पर इसे ट्रेंड कराते हैं और देखते ही देखते लोग जुड़ते जाते हैं और इसका असर भी पिछले कुछ सालों की फिल्मों में दिखा है और कई अच्छी स्टोरी वाली मूवी को भी मुंह की खानी पड़ी है. ऐसे में इसका बहुत असर एक्टर्स, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स पर भी पड़ता है. इसी का जिक्र इस मूवी में हुआ है. ट्रेलर देखकर ही हमें ये बात समझ में आ जाती है.
सहने वालों की पीड़ा अक्षय ने किया बयान-
खास ये कि ट्रेलर के अलावा इसे शेयर करते हुए एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी बात कह दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस दूसरे ट्रेलर का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है- जो सह रहे हैं वो कह रहे हैं. यानी कि जो एक्टर्स, डायरेक्टर्स व प्रोड्यूसर्स का सब-कुछ दांव पर लगा होता है उन्हें होने वाली पशोपेश वाली स्थिति की बात कही गई है. वैसे बाकी जो कुछ है वह हमें मूवी देखने के बाद ही पता चलेगा. बहरहाल इस मूवी ने बायकाट ट्रेंड को फिर चर्चा में ला दिया है.
यहां देखें मूवी का दूसरा ट्रेलर:
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft