मुंबई। रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इस एक हफ्ते में फिल्म की कमाई ही बता रही है कि जनता को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 मई को रिलीज हुई थी। यह क्राइम थ्रिलर 2018 की फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। लोगों ने उस फिल्म को खूब सराहा था। अब ‘रेड 2’ को भी दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के क्रेज का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत-पाक तनाव के बीच भी ‘रेड 2’ ने धुआंधार कमाई कर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
100 करोड़ का आंकड़ा पार
अभिनेता अजय देवगन एक बार फिर IRS अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही रेड 2 को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो गया था और सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद तो ‘रेड 2’ का जादू ही चल गया। रेड 2 ने संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और ‘हिट’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़कर खुद को साबित किया है। फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन यानी शुक्रवार 9 मई को ताबड़तोड़ 5 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 100.75 करोड़ रुपए हो गया है।
दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
फिल्म रेड 2 का बजट लगभग 48 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। फिल्म ने महज तीन दिन में ही अपना बजट पूरा कर लिया था और उसके बाद से ही फिल्म मुनाफा कमा रही है। फिल्म जिस तरह से आगे बढ़ रही है। उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म छावा 600 करोड़ रुपए के बाद साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
फिल्म ने 3 दिन में पूरा किया बजट
जानकारी के अनुसार, 9 दिनों में रेड 2 फिल्म 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है, अब ये फिल्म सिकंदर और स्काई फोर्स को मात देने की फिराक में है। सिकंदर का भारत में नेट कलेक्शन 109 करोड़ रुपए है। वहीं स्काई फोर्स का भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 135 करोड़ रुपए है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार बोले- हम पीछे हटने को तैयार
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खबर, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेने रद्द
कस्टम मिलिंग घोटाला, तत्कालीन MD मनोज सोनी को हाईकोर्ट से मिली जमानत
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft