बालोद। जिले में कद काठी और सिक्स पैक की ताकत जताते हुए जिम संचालकों को एक युवक के साथ मारपीट करना भारी पड़ गया है। यही नहीं पहलवानों ने मारपीट करने के बाद थाने में FIR करवाने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली। लेकिन पीड़ित युवक ने हार नहीं मानी और थाने में मामला दर्ज करवाया दिया।
दरअसल, यह पूरा मामला बालोद जिला मुख्यालय का है। जहां रात करीब 10 बजे जावेद नामक युवक के साथ जिम संचालकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पूरी घटना को पुलिस के सामने बताते हुए जावेद सिद्धकी ने कहा कि रात 10.30 बजे गौरव ने बस स्टैण्ड में बुलाने पर वह अपने साथी के साथ बस स्टैण्ड प्रकाश होटल के पास पहुंचा। वहां पर गौरव गुप्ता के अलावा जिम संचालक सुभान, फरीद और सूर्या चारों लोग प्रकाश होटल वाले के साथ वाद विवाद कर रहे थे। जिसे वह और उसका साथी बीच बचाव करने लगा। लेकिन जिम संचालक अपने पहलवानी का धौंस दिखाते हुए सुभान, फरीद और सूर्या तीनों गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं पीड़ित युवक के साथ बुरी तरह से मारपीट भी की जिसके कारण उनके शरीर के कई हिस्सों में काफी ज्यादा चोट आई है।
लगातार दे रहे थे जान से मारने की धमकी
जब पीड़ित युवक ने जावेद के साथ जिम संचालकों ने रंगदारी दिखाते हुए मारपीट की, तब वह खाकी के पास अपनी फरियाद लेकर बालोद कोतवाली पहुंचा। जहां पर उसके पहुंचने के बाद जिम संचालक शुभांग सूर्या और फरीद के अलावा लगभग दो दर्जन युवक जावेद के खिलाफ थाने में पहुंच गए और खुली धमकी देते हुए एफआईआर करवाने पर जान से मारने की धमकी दी। लेकिन पीड़ित युवक जावेद ने हिम्मत दिखाई और तीनों जिम संचालक सूर्या, फरीद और शुभांग के खिलाफ थाने में शिकायत की और मुलायजा के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सूर्या शुभांग और फरीद ने जावेद के साथ मारपीट की। यह पुष्टि होने के बाद तीनों जिम संचालकों के खिलाफ बालोद थाने में धारा 294 323 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विवेचना शुरु कर दी है।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft