लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की शादी के बाद पहली रात ही डरावना सपना बन गई। शादी की पहली रात जब पति अपनी पत्नी के पास पहुंचा, तो पत्नी ने कुछ ऐसा कहा कि पति के पैरों तले जमीन ही खिसक गई।
मैं जहर खा लूंगी- पत्नी
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने पुलिस थाने का रुख किया और अपनी आपबीती बताई। यह मामला थाना बारादरी क्षेत्र का है, जहां युवक ने पत्नी और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवक ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 को उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद जब वह पहली बार पत्नी से मिला, तो पत्नी ने उसे दूर रहने को कहा। पत्नी ने कहा कि अगर छूने की कोशिश की तो जहर खा लूंगी। युवक ने जब इसका कारण पूछा, तो पत्नी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि मैं किसी और की अमानत हूं। उसने बताया कि वह पहले से किसी और से प्यार करती है और सिर्फ परिवार के दबाव में आकर उसने शादी के लिए हां की थी।
थाने में मुकदमा हुआ दर्ज
इस संबंध में एसपी सिटी मानुष पारीक का कहना कि ऐसा मामला थाना बारादरी में आया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft