उत्तर प्रदेश. बाराबंकी जिले में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर मुड़ रहे डंपर से टकरा गई। इस हादसे में प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सभी कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में लोगों की हुई मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई है।
भीषण सड़क हादसा-कार के उड़े परखच्चे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हाथी का पुरवा गांव के पास हुआ है। यहां प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले 4 युवक अपनी बलेनो कार से लखनऊ की ओर जा रहे थे। तभी हाईवे पर मुड़ रहे मिट्टी लदे डंपर से इनकी कार पीछे से जा टकराई। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चौथे युवक की लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में मरने वाले युवक इरशाद खान30 वर्ष, अबूबकर राइन 32 वर्ष, लुकमान राइन 33 वर्ष और ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मरने वाले इमरान 25 वर्ष शामिल है।
सीएम ने जताया शोक
इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।
इनपुट अनिरुद्ध जी
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft