सूरजपुर. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी की निर्मम हत्या के आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को झारखंड की ओर से आ रही एक यात्री बस से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, कुलदीप दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे घेराबंदी करके बस से पकड़ा और उसे बलरामपुर के सायबर सेल में पूछताछ के लिए ले जाया गया है.
घटना की शुरुआत रविवार को सूरजपुर के चौपाटी में हुई, जब कुलदीप साहू की एक पुलिसकर्मी से बहस हो गई. बहस के दौरान कुलदीप ने पुलिसकर्मी पर खौलते हुए तेल से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया और उसे इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया. इसी हमले के बाद कुलदीप फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.
घटना के बाद आरोपी कुलदीप ने एक और घातक कदम उठाया. वह हेड कांस्टेबल तालिब शेख के घर में घुस गया और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसते ही कांस्टेबल की पत्नी और बेटी पर जानलेवा हमला किया. जब तालिब शेख ने अपनी पत्नी को कॉल किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो वह फौरन घर पहुंचा, जहां उसे खून फैला हुआ मिला और उसकी पत्नी और बेटी गायब थे.
पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और काफी मशक्कत के बाद तालिब शेख की पत्नी और बेटी की लाशें शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर पाई गईं. इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी, और पुलिस आरोपी की तलाश में तेजी से जुटी थी.
आखिरकार पुलिस ने आरोपी को झारखंड से आने वाली बस से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल कुलदीप साहू से सायबर सेल में पूछताछ की जा रही है, और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड से जुड़े कई अन्य पहलुओं का खुलासा होगा.
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
सक्ती रियासत के राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft