जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शिक्षिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां 2 युवक उसे वाटर फाल घुमाने ले गए थे, लेकिन रास्ते में उसके साथ इस घिनौती वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
बता दें कि शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में पदस्थ है. सोशल मीडिया के जरिए 2 युवकों से उसकी जान-पहचान हुई थी. उनके बीच फोन पर भी बातचीत होती थी. पिछले दिनों शिक्षिका ने दनगरी वाटर फाल घूमने जाने की बात कही. तब युवकों ने उसे साथ ले जाने की बात कही थी.
रास्ते में की वारदात
पहचान होने की वजह से शिक्षिका तैयार हो गई. फिर दोनों युवक उसे साथ में लेकर दनगरी वाटर फाल दिखाने के लिए ले जा रहे थे. वहीं, रास्ते में दोनों की नियत खराब हो गई. फिर घने जंगल के बीच कार रोककर दोनों युवकों ने शिक्षिका के साथ दुष्कर्म किया. वहीं डरा-म्धमकराकर उसे छोड़कर चले गए. पीड़िता ने परिजनों को जानकारी देने के बाद फिर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
ये हैं आरोपी
पुलिस ने शिक्षिका से जानकारी लेकर आरोपी सद्दाम खान और सोनू उर्फ इम्तियाज के खिलाफ दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया है. इसके साथ ही दोनों की तलाश की जा रही है.
जेल विभाग में प्रशासनिक सर्जरी, कई जेल अधीक्षक इधर से उधर भेजें गए
कार को बना दिया हेलीकॉप्टर, दो भाईयों ने मिलकर किया मोडिफाई, अब हुई पुलिस की एंट्री
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft