दुर्ग। छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार की रात दो गुटों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक गुट ने हॉकी स्टीक, रॉड और धार दार हथियार से दूसरे गुट पर जानलेवा हमला कर दिया। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक कुछ दिन पहले ही चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। इस पूरी वारदात में 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं कुछ लोग फरार बताए जा रहे है।
दुर्ग पुलिस के अनुसार, अवैध कबाड़ियों को चोरी का कबाड़ बेचने वाले तत्वों में हताशा व प्रतिस्पर्धा के कारण रविवार रात करीब 11.30 बजे पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के हथखोज इंडस्ट्रियल क्षेत्र में इसी अवैध कबाड़ चोरी करने वाले दो गुटों में मारपीट हो गई। चंद मिनटों में दोनों गुटों में खूनी संघर्ष शुरु हो गया, जिसके करण दो युवक मनोज चौधरी और सूरज चौधरी की धारदार हथियार व चाकू से दूसरे गुट के द्वारा हत्या कर दी गई।
आरोपी गिरफ्तार 2 की तलाश
1. शेख अयूब (59 साल) निवासी इंदिरानगर वार्ड नंबर 1 हथखोज
2. चंद्रभान चौहान (27 वर्ष) निवासी इंदिरानगर हथखोज
3. युवराज ठाकुर (24 वर्ष) निवासी इंदिरानगर हथखोज
4. अमित चंद्राकर (22 वर्ष) निवासी इंदिरानगर हथखोज
5. अजीतचंद्राकर (18 वर्ष) इंदिरानगर हथखोज
6. पंकज कुमार (19 वर्ष) बालाजी नगर खुर्सीपार
7. भोला प्रसाद (18वर्ष) इंदिरा नगर गांधी चौक हथखोज
8. श्रवण कुमार साह (18 वर्ष) दुर्गा मंदिर के पास जोन 3 खुर्सीपार
9. प्रियांशु राऊत (18 वर्ष) बालाजी नगर खुर्सीपार
10. धर्मेश यादव (18 वर्ष) ग्राम मोहदीनपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश
11. अक्षय चंद्राकर (25 वर्ष) इंदिरानगर हथखोज
12. अशोक कुमार चौधरी (23 वर्ष) बालाजीनगर खुर्सीपार
13. अभिषेक यादव (27 वर्ष) दरियापुर पोस्ट हाजीपुर जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश
14. टी जय रेड्डी (18 वर्ष) बालाजी नगर सिटी पार्क खुर्सीपार
15. राहुल कुमार चौधरी (18 वर्ष) मिनीमाता नगर गणेश मंदिर के पास खुर्सीपार
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft