महासमुंद. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई. इससे ट्रक में रखा पूरा धान जलकर खाक हो गया. जबकि ट्रक का भी काफी हिस्सा जलकर क्षतिग्रस्त हो गया है. फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काबू में किया जा सका है.
बता दें कि ट्रक क्रमांक सीजी 06 जीबी 8233 में धान लोड कर ले जाया जा रहा था. नेशनल हाईवे क्रमांक 53 पर कौवाझर के पास ट्रक पहुंचा ही था कि ट्रक का एक टायर पंक्चर हो गया.
लिहाजा ड्राइवर ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया और वह केबिन में ही मौजूद था. अचानक ट्राले के हिस्से में धुआं उठता दिखा और देखते ही देखते ट्रक में आग पकड़ ली. फिर क्या था, ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी. जल्द ही पुलिस की टीम और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बूझाने का प्रयास शुरू किया गया. लेकिन, तब तक पूरा धान जलकर खाक हो गया था. वहीं ट्रक का भी काफी सारा हिस्सा जल चुका था. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft