भिलाई. भिलाई 3 के सिरसा अंडरब्रिज में रविवार की सुबह नौ बजे से एक कंटेनर वाहन का ब्रेकडाउन होने से वह वहीं खड़े हो गया है. इसके चलते गाड़ियां जहां के तहां फंस गई हैं. इसके चलते वहां लंबा जाम लग गया है. करीब छह घंटे से यही स्थिति है. हालात को संभालने के लिए अंडरब्रिज के दोनों ओर यातायात पुलिस के जवान तैनात हैं जो वाहन चालकों को इस रास्ते पर आने से रोक रहे हैं. साथ ही मैकेनिक को बुलवाकर कंटेनर वाहन की रिपेयरिंग कराई जा रही है.
अभी तक कंटेनर वाहन को बाहर नहीं निकाला जा सका है. इससे जाम भी नहीं हटाया जा सका है. कंटेनर वाहन सिरसा की ओर से भिलाई-3 की ओर आ रहा था. ब्रिज के ठीक बीच में आने के बाद वह बिगड़ गया और फिर अंडरब्रिज के अंदर ही गाड़ी खड़ी हो गई. इस दौरान दोनों ओर से जा रहे वाहन चालक निकलने के चक्कर में बीच में फंस गए. उनके पीछे पीछे चल रहे कई वाहनों की कतार लग गई और गाड़ियां फंस गईं. बताया जा रहा है कि जब रिपेयरिंग से काम नहीं बनेगा तो क्रेन की मदद ली जाएगी. उसे खींचकर बाहर निकाला जाएगा. लेकिन, पहली कोशिश के तहत कंटेनर वाहन में सुधार की की जा रही है.
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft