रायपुर. Tomato Price Today in Raipur: प्याज नहीं अब तो टमाटर रुला रहा है, एक टमाटर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू ये वो मीम्स हैं, जो भाव खाते टमाटर के लिए गढ़े जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. हो भी क्यों न, रसोई में आम इस्तेमाल की सब्जी टमाटर इन दिनों ऐसा भाव खा रहा है कि कुछ लोग किलो की जगह पाव में खरीद रहे हैं तो कइयों ने खरीदना ही बंद कर दिया है. इसका असर ये हो रहा है कि आवक भी घट गई है.
रायपुर में लोकल आवक बंद होने के बाद टमाटर की सप्लाई कर्नाटक से की जा रही थी. शुरुआती दौर में वहां से 18 गाड़ियों में भरकर टमाटर लाया जा रहा था. शुरुआती दौर में दाम बढ़े तो भी लोग खरीद रहे थे. लेकिन, जैसे-जैसे उसकी कीमतों ने आसमान छूना शुरू किया, लोगों ने भी इसकी खरीदी से परहेज करना शुरू कर दिया. यही वजह है कि अब इसकी आवक भी घट गई है.
थोक में बिका ये भाव
रायपुर की थोक मंडियों में टमाटर 2400 रुपये क्रेट में बिका है. एक क्रेट में करीब 25 किलो टमाटर होता है. यानी 90 से 96 रुपये तक थोक में ही बिक्री की गई है. जबकि चिल्हर बाजार में यह 145 से 150 रुपये तक की कीमत में बिक रही है.
इनके दाम भी कम नहीं (चिल्हर बाजार)
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंसान का इंसान से हो भाईचारा!
UP के मंत्री राजभर बोले- केन्द्र सरकार हमें बंदूक दे तो हम पाकिस्तान में घुसकर मारेगें
Copyright © 2021 Newsbaji || Website Design by Ayodhya Webosoft